कटकमसांडी। आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम, हजारीबाग की ओर से शनिवार को कंडसार बिरहोरटंडा के करीब 150 आदिम जनजातियों के बीच दोपहर का भोजन कराया गया। इसके पूर्व बिरहोर बच्चों को रिलीफ टीम की ओर से अंगवस्त्र व चप्पल दिया गया। मौके पर धर्म प्रचार सचिव राजेंद्र राणा का कहा कि मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा है।

टीम के मार्गी कार्यकर्ता अपने गुरू के दिए गए साधना पद्धति को सुबह शाम कर मानव धर्म का शिक्षा ग्रहण करते हैं और क्षेत्र में भ्रमण कर जरूरतमंदों को सेवा प्रदान करते हैं। आगे कहा कि आनंदमार्गी को इस साधना, सेवा और त्याग से से सुखद अनुभूति प्राप्त होती है।

देवाशीष राणा ने बताया कि टीम से जुड़कर क्षेत्र के युवा वर्ग भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधुतिका आनन्द राजिता आचार्या, ज्योति रंजन, शशांक शेखर, काजल सिंघ, विशाल शेखर, सूरज, दीपक, देवाशीष व टीम के अन्य लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version