गुमला। घाघरा पुलिस ने जवाहर नवोदय विद्यालय डैम के समीप पिछले दिन अनुज कुमार यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घाघरा पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाते हुए घटना में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में गुमला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने घाघरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तीनों आरोपियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
लाल ने बताया कि इस हत्याकांड को पांच युवकों ने मिल कर अंजाम दिया था। इसमें से तीन आरोपियों यथा रवि आईन गढ़वाल थाना सेन्हा, जगरनाथ उरांव ग्राम चुमनुखम्भा व चरवा लोहरा हालमाटी करंज टोली दोनो थाना घाघरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है । एसडीपीओ ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक अनुज कुमार यादव व उसके दोस्त रवि आईन मे जनवरी माह में झगड़ा हुआ था। इसके बाद रवि आईन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अनुज यादव की हत्या 12 मई को मसरिया डैम के समीप कर दी थी । पुलिस ने घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
अनुसंधान के क्रम में मोबाइल लोकेशन सीडीआर एवं अन्य तकनीकी पहलुओं के आधार पर रवि आईन व जगरनाथ उरांव, भगवान दास लोहरा एवं अन्य दो आरोपियों का नाम सामने आया। इस संबंध में कड़ाई से पूछने पर तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । अभियुक्तों ने हत्या के बाद टांगी व रॉड को मसरिया डैम में फेक दिया था। जबकि देसी कट्ठा एक अन्य अभियुक्त के पास है। पुलिस ने हत्या में उपयोग किये गए टांगी रड एवं अपाची बाइक को जब्त कर लिया है। दो अन्य अभियुक्त एवं देशी कट्टा की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।