रांची। राष्ट्रीय यादव सेना के अगुवाई में सुलमी के सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्मल महतो पार्क से समाहरणालय तक पैदल मार्च कर आरक्षी अधीक्षक हजारीबाग को सौंपा ज्ञापन
कटकमसांडी (हजारीबाग) गत दिनों सुलमी के एक युवती की गांव के ही एक कुएं में संदेहास्पद स्थिति में मिली शव और हत्यारे की पहचान, गिरफ्तारी व उद्भेदन नही होने को लेकर राष्ट्रीय यादव सेना के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पुरूष पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को निर्मल महतो पार्क से समाहरणालय तक पैदल मार्च कर विरोध जताया। इसके बाद राष्ट्रीय यादव सेना के प्रतिनिधि मंडल ने आरक्षी अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की गई। बताया गया कि युवती की मौत का कोई भी कारण हो। मगर पुलिस तफ्तीश कर पीड़ित परिजनों को सच्चाई से अवगत कराएं। यह भी कहा गया कि आखिर किन परिस्थितियों में युवती की मौत हुई। युवती के मौत के पीछे कौन सा रहस्य छिपा है। पुलिस उस रहस्य का पता लगाएं। बताते चलें कि युवती सुलमी स्थित अपने घर से 21 अगस्त को नौ बजे रात से गायब थी। बहुत खोजबीन के बाद भी 24 अगस्त के सुबह युवती का शव घर के बगल के कुएं में ही अर्धनग्न अवस्था मिला।स्वजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। मृतिका के परिजनो का यह भी कहना है कि जिस व्यक्ति पर संदेह है, उसी के परिवार का सदस्य हितैषी बनकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ किया है। बहरहाल हत्या की गुत्थी को सुलझाने की मांग को लेकर आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया गया कि एसआईटी टीम गठन कर इस मामले का निष्पक्ष जांच करें।
प्रभार में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि इस मामले को देखते हुए शीघ्र ही एसआईटी टीम का गठन किया जाएगा और निष्पक्ष जांच किया जाएगा। मौके पर राष्ट्रीय यादव सेना प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा यादव, राष्ट्रीय यादव सेना छात्र प्रदेश अध्यक्ष, रवि रंजन यादव,
विनोबा भावे विश्वविद्यालय आजसू छात्र संघ अध्यक्ष उदय मेहता, राष्ट्रीय यादव सेना कटकमसांडी प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव सचिव शशिकांत यादव, मीडिया प्रभारी चरका यादव, अजीत, नीरज, बुधन यादव, विजय, रामचंद्र, दिल चंद, अजीत, सिकंदर, राजू, अशोक, धनेश्वरी देवी, रुकमणी देवी, उर्मिला देवी, शोभा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
Show
comments