बड़कागांव। बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशासन एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सदर एवं सेक्रेटरी के साथ कोरोना महामारी को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रवेश कुमार साहू एवं संचालन डॉक्टर बी एन प्रसाद ने की। बैठक में प्रखंड के अलग-अलग गांव से अल्पसंख्यक समुदाय के सदर और सेक्रेटरी उपस्थित हुए। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने को प्रोत्साहित करने को कहा गया ।

बैठक के दौरान लोगों ने सोशल मीडिया में फैल रहें अफवाहों का जिक्र किया। डॉक्टर बीएन प्रसाद ने बेबुनियाद बताया और कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। यह वैक्सीन कोरोनावायरस से बचाव के लिए बहुत जरूरी है। अल्पसंख्यक समुदाय के सदर और सेक्रेटरी को वैक्सीन लेने के लिए सबसे पहले आगे आने की सुझाव दिया ।

वैक्सीन ही कोरोना से बचाव के उपाय है। बीडीओ ने कहा कि जब तक 80 प्रतिशत से ऊपर लोगों को वैक्सीन नहीं दे दिया जाता तब तक कोरोना महामारी को हराया नहीं जा सकता है। मौके पर बादम के सदर मौकेतुल्ला खान, जमाल सगीर ने कहा कि इस विपत्ति के समय कोरोना को हराने के लिए सभी को वैक्सीन लेने के लिए आगे आना होगा।

अफवाहों को दूर कर वैक्सीन लेने की माहौल बनानी होगी। सर्वसम्मति से वैक्सीन लगवाने के सहमति जताई एवं अपने अपने क्षेत्रों में कैंप लगाकर वैक्सीन लेने की बात कही। बैठक में बीडीओ प्रवेश कुमार साहू, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर बीएन प्रसाद, आशीष वर्मा, बाबर खान, बादम सदर मौकेतुल्ला, जमाल सगीर, पदुम साव,शमीम अहमद, मोहम्मद रफूल, वाहिद हुसैन, साबिर हुसैन, इरफान अहमद, इलियास अहमद के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version