-बाइक , देशी कट्टा, जिंदा करतूस सहित अन्य सामान जब्त
हजारीबाग। पुलिस ने बड़कागांव क्षेत्र के महुगाई में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियार बनाने का मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। सोमवार को प्रेसवार्ता में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुछ लोग हथियार के साथ बड़कागांव के मोतरा घाटी से कटकमदाग थाना क्षेत्र की फतह की ओर जा रहे थे। सूचना के आधार पर कटकमदाग एवं बड़कागांव थाना को सूचित कर छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने हथियार लेकर बाइक से भाग रहे दो व्यक्तियों को फतह से पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महुगाई कला से मोहन राणा के घर से अवैध हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पकड़े गए आरोपियों में मोहन राणा, रवि गंजू उर्फ रवि कुमार भोक्ता व इशाक एक्का है। इन लोगों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मिनी घर बनाने का सामान बरामद किया है। साथ ही दो स्प्लेंडर प्लस बाइक को भी जब्त किया गया है। बरामद सामानों में लकड़ी का अर्ध्य निर्मित करीब 2 फीट की चैड़ाई करीब 5 इंच काले रंग का पेंट। वही बंदूक की लाली के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले 7 मोटा पतला काले रंग का गोलाकार लोहे का पाइप भी बरामद किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version