हजारीबाग। शहर के प्रख्यात निजी अस्पताल आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने पांचवें वर्षगांठ पर बीते गुरुवार को कार्डियोलॉजी युनिट के तहत कैथ लैब खोलने की घोषणा के साथ उसके निर्माण की नींव रखी। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में महानगरों की तर्ज़ पर अत्याधुनिक और उन्नत स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल कृतसंकल्पित है। इसी सोंच को आगे बढ़ाते हुए कैथ लैब की नींव रखी गई है। हालांकि हृदय रोग देशभर में आम होते जा रहा हैं, हजारीबाग की हालत भी इससे जुदा नहीं है। ऐसे में हजारीबाग जैसे छोटे शहर में कैथ लैब की सुविधा होने से हृदय संबंधी लोगों में जागरूकता आएगी और जरूरत पड़ने पर पेसमेकर, एंजियोप्लास्टि और एंजियोग्राफी यहां आसानी से हो सकेगी। इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ रजत चक्रवर्ती, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ. बीएन प्रसाद, डॉ ओम प्रकाश ,महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रंजना शरण, डॉ नीधिश शरण, डॉ मधुमिता कुजुर, डॉ मनीष, डॉ रविजीत प्रकाश, डॉ सुधा भेंगरा, डॉ ललित कुमार, डॉ.स्वस्तिका, डॉ आशिफ अज़हर, डॉ अमित, डॉ ज्येश, डॉ शमा अहमद समेत अन्य लोगों ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कैथ लैब की नींव रखते हुए शिलापट्ट का अनावरण किया।

इस मौके पर आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को जिन उद्देश्यों के साथ शुरू किया गया था, उन उद्देश्यों को पूर्ति करते हुए सफलता के 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि महज 5 सालों के अंतराल में हॉस्पिटल कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स, नर्स व कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आरोग्यम हॉस्पिटल में हमेशा टीम वर्क की भावना के साथ समर्पित भाव से मरीजों की सेवा की गई है। यही वजह है कि महज 5 वर्षों में हॉस्पिटल नई ऊंचाइयां छूने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अस्पताल की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नि:शुल्क जांच शिविर का भी आयोजन किया जाता रहा है ताकि आरोग्यम हॉस्पिटल अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहे। हर्ष अजमेरा ने हॉस्पिटल के 5 वर्ष पूरे होने तक के सफर में जिन लोगों का योगदान समर्थन मिला है, उन सभी का उन्होंने शुक्रिया अदा किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version