देवघर। पुलिस ने देवघर के एक ठेकेदार से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपित मीर मोसिकुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। वह पं. बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाला है। इसके पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयोग किया गया मोबाइल व सिम भी बरामद किया है।

जानकारी हो कि देवघर के ठेकेदार बंपास टाउन राज पैलेस निवासी उमेश सिंह के बेटे राज कुमार को फोन करके दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उन्हें तीन दिन तक लगातार फोन किया गया। बाद में मामला 15 लाख में सेटल हुआ था। पैसा दुमका पहुंचाने की बात की गई थी। पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस सिलसिले में नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

एसपी धनंजय कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके अनुसंधान के लिए एक एसआइटी का गठन किया था। इसमें एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह व एसआइ अनूप कुमार को शामिल किया गया था। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर फोन करने वाले को बंगाल से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसका कहना है कि फेसबुक के माध्यम से वह राजकुमार के बारे में जाना। वह उसके फेसबुक पोस्ट को फालो करता था। उसी के आधार पर वह उससे मोबाइल पर बात कर पैसा की मांग कर रहा था। उसने बताया कि उसे पैसे की काफी जरूरत थी ऐसे में लगा कि इस तरह से उसे आसानी से पैसा मिल जाएगा। आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version