मेदिनीनगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को पंडवा थाना में पदास्थापित सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना लाल जामुदा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पंडवा निवासी मुन्ना प्रसाद ने ब्यूरो के प्रमंडलीय कार्यालय को आवेदन देकर सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना लाल पर केस डायरी न्यायालय में भेजने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि पिछले एक फरवरी को छोटे भाई पप्पू प्रसाद गुप्ता को कोयला चोरी का आरोप लगा कर जेल भेज दिया गया। इस कांड में उसे भी अभियुक्त बनाया गया। दोनों भाइयों ने जमानत के लिए जिला व्यवहार न्यायालय आवेदन दिया था।
शिकायतकर्ता ने आरोपित मुन्ना लाल से मिलकर केस डायरी भेजने का आग्रह किया। इसके लिए आरोपित एएसआई ने 15 हजार रुपये की मांग की। एएसआई ने तत्काल में कम से कम पांच हजार रुपये की व्यवस्था करने को कहा। शिकायतकर्ता के आवेदन के आलोक में एसीबी ने तथ्यों का सत्यापन करते हुए मुन्ना लाल जामुदा द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी आरोप को सही पाया गया। बाद में मामला दर्ज कर मंगलवार को आराेपित मुन्ना लाल जामुदा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version