बोकारो। ऑटो चालक घनश्याम सिंह को मंगलवार देर शाम ऑटो में एक लावारिस बैग मिला जिसे उसने आज सिटी डीएसपी को सौंप दिया। डीएसपी ने ऑटो चालक के इस कार्य की सराहना की और कहा कि सभी मोबाइलों की जांच की जाएगी.

घनश्याम सिंह के अनुसार एक महिला दो बच्चों के साथ मंगलवार शाम सेक्टर नौ हरला थाना क्षेत्र से ऑटो में बैठकर नया मोड़ आई. यहां एक बोलेरो पर सवार व्यक्ति ने महिला को यह कहते हुए ऑटो से उतार लिया कि पुलिस को चकमा देती हो, घर बंद कर भाग रही हो. इसके बाद महिला और दोनों बच्चों को बोलेरो में बैठा लिया.
घनश्याम सिंह जब घर पहुंचा तो देखा कि एक लाल बैग ऑटो के सीट के नीचे पड़ा हुआ है. इसे खोल कर देखा तो उसमें कपड़े और मोबाइल थे, जिसे लाकर आज सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार को सौंप दिया. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने जब इस बैग को खोला तो इसमें अलग-अलग कम्पनियों के 19 एंड्राइड मोबाइल मिले.

डीएसपी ने बताया कि इतने सारे मोबाइल का बैग में मिलना यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं मोबाइल चोर गिरोह की सरगना महिला होगी, जो मोबाइल को बच्चों से चोरी कराने का काम करती होगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मोबाइल चोरी का मामला लग रहा है. क्योंकि, किसी भी मोबाइल में सिम लगा हुआ नहीं है और बोकारो में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत थानों में दर्ज की जा रही है.

Show comments
Share.
Exit mobile version