खूँटी। जिले के मुरहू प्रखण्ड अन्तर्गत चमराटोली कलस्टर गोड़ा टोली में साइट सेवर्स इण्डिया के द्वारा एसजीवीएस अस्पताल के सहयोग से आशा कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 40 आशा वर्कर्स ने भाग लिया।
इस एकदिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुरहू सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कुमार मांझी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आशा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला के महत्व को लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान डॉ मयूरी मिंज ने आशा वर्कर्स को नेत्र रोग विशेष से जुड़े मोतियाबिंद के बारे में एवम् आँख सम्बंधित रोगों के बारे में जानकारी दी।
वहीं, डाटा मैनेजर सुषमा ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को वित्तीय और अन्य चीजों की जानकारी दी।
इस कार्यशाला में कोविड-19 से जुड़ी बीमारियों और वैक्सीनशन के प्रति जागरूकता के विषय की जानकारी भी दी गई। साथ ही, आशा वर्कर्स को ट्रेनिंग किट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरहू डीपीएम , बीटीटी नमिता देवी, एसजीवीएस अस्पताल के राजतिलक सिंह, हीरामणि महली, संजय बोदरा, आशियन भेंगरा व अनेक लोग उपस्थित थे।