रांची। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रवरण वेतनमान एवं एसीपी, एमए सीपी के लाभ दिए जाने की वकालत की है।

तिर्की ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड माध्यमिक विद्यालय शिक्षक सेवा शर्त नियमावली 2015 की अधिसूचना संख्या-434, एक मार्च 2016 के अध्याय-तीन की कंडिका छह (एक) द्वारा 12 वर्षों की सेवा पर वरीय वेतनमान एवं 24 वर्षों की सेवा पर कुल स्वीकृत पद के 20 प्रतिशत आरक्षण के साथ प्रवरण वेतनमान देने की व्यवस्था की गई है लेकिन निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखण्ड रांची के पत्रांक 1802, 24 सितम्बर 2021 द्वारा प्रवरण वेतनमान स्वीकृति को विवादित कर दिया गया है, जिससे पूरे राज्य के शिक्षकों को मिलने वाली सुविधा पर ग्रहण लग गया है।

उन्होंने कहा है कि इस पत्र का विलोपन आवश्यक है , जिससे सभी शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान मिल सके। झारखंड राज्य के सभी विभाग के सरकारी कर्मियों राजकीय विद्यालय के शिक्षकों एवं कल्याण विभाग के शिक्षकों को एसीपी, एमए सीपी का लाभ मिल रहा है, लेकिन माध्यमिक शिक्षकों को इस लाभ से वंचित किया गया है। इस राज्य के शिक्षकों के हित में एसीपी, एमए सीपी लाभ के लिए आदेश निर्गत की जाए।

Show comments
Share.
Exit mobile version