बड़कागांव। कोरोना महामारी रोग के रोकथाम के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्रखंड के पंचायतों में कैंप लगाकर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को सीएचसी बड़कागांव, कांडतरी, गोंडलपुरा, पुदोल, बादम और महुगईकला में कुल 175 लोगों को वैक्सीन दिया गया और 71 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता की कमी देखी जा रही है।
जब कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध नहीं था तो लोग वैक्सीन का हवाला देते थे कि अभी तक वैक्सीन तैयार नहीं हुई है। लेकिन जब वैक्सीन आ गया है तो वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में सुस्ती देखी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने की अपील लोगों से की है।साथ ही कहा कि कोरोना से बचने का एक ही उपाय है और वह है वैक्सीन लगवाना। इसलिए 45 साल से ऊपर सभी महिला पुरुषों को आगे आकर वैक्सीन लगवाएं ।