बड़कागांव। प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत में बुधवार को किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने जोरकाठ,चपरी,सेहदा, कोसी,बसकटवा आदि विभिन्न गांवों का दौरा

किया और इस कोरोना महामारी में ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जोराकाठ की मुख्य मार्ग से बड़कागाँव, हरली, बादम, गोंदलपुरा आदि के दर्ज़नो गांव के लोग चरही मुख्य बजार जाना-आना करते हैं । परंतु सड़क इतनी जर्जर है कि कई बार लोग दो चक्के वाहनों से गिर कर घायल हो जाते है। आने जाने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। गोंदलपुरा पंचायत के आसपास गांव में पीने के पानी की समस्या है तथा गांव चारो ओर से जंगलो से घिरा है । इस गांव में चिकित्सा की कोई सुविधा नही है न ही कोई सरकारी डॉक्टर इस गांव में आते है ।

पंकज महतो ने कहा कि जर्जर सड़क के लिए विधायक अंबा प्रसाद पूर्ण रूप से जिम्मेवार है जल्द से जल्द पथ निर्माण विभाग को जर्जर सड़क को लेकर पत्र दिया जाएगा जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन भी करेंगे ।

मौके पर केंद्रीय सचिव इंद्रजीत कुशवाहा के नेतृत्व में विरोध किया गया जिसमें पारस महतो,नवीन मेहता,प्रेमलाल महतो,शिव कुमार महतो ,कारू महतो ,रामेश्वर करमाली ,अनिल महतो ,सिकंदर महतो,राम लखन महतो ,लाल मोहन महतो, मंगल देव महतो ,मुकेश कुमार,साहेब महतो,राजू महतो,मोहन महतो,भुनेश्वर महतो,रविन्दर महतो,आदि उपस्तिथ थे।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version