हजारीबाग। हजारीबाग के बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने एसडीओ पूनम कुजूर पहुंची . निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी व्यवस्था , ऑक्सीजन बेड और उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया ।
हजारीबाग जिले में दिन – प्रतिदिन कोरोना संक्रमण फैल रहा है । इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए बरही एसडीओ पूनम कुजूर औचक निरीक्षण करने हजारीबाग के बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।
एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान बेड की स्थिति , ओपीडी की व्यवस्था और अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया । इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को कई निर्देश दिए , ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज हो सके हजारीबाग के बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची . एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान बेड की स्थिति , ओपीडी की व्यवस्था और अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया . इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को कई निर्देश दिए , ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज हो सकेएसडीओ ने कहा कि हजारीबाग में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है . उन्होंने कहा कि बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र पर बेसिक जरूरत की समुचित व्यवस्था की गई है . स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कहीं – कहीं गंदगी दिखी , जिससे तत्काल सफाई करवाने का निर्देश दिया है . उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र की तैयारी लगभग पूरी है