बरकट्ठा। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंडाधीन पारा शिक्षकों ने बैठक आयोजित कर सहायक अध्यापक बनाए जाने पर सुबे के मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री व आला अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुकर ठाकुर व मंच संचालन मुकेश पांडेय ने किया। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, शिक्षक,पारा शिक्षकों के नेता गण, बीईईओ बरकट्ठा व सीआरपी शामिल हुए ।उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा रंग अबीर लगाकर इनके साथ खुशियां बांटी गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए बीईईओ अशोक कुमार पाल ने कहा जिस प्रकार सुबे की सरकार आप सबों को सहायक अध्यापक बनाकर तोहफा दी है उसी प्रकार आपको भी उनके विश्वास पर खरे उतरने की आवश्यकता है।मौके पर पारा शिक्षकों ने उस दिन को याद किया जब महीने भर काम के बदले 6 माह बाद ₹1000 घर लेकर आए थे। समय और संघर्ष दिन प्रतिदिन बढ़ता गया, सभी प्रकार के प्रतिनिधियों के आगे चादर फैला कर आंदोलन किया।हॉ पूर्व के सरकार ने मानदेय में आंशिक वृद्धि कर दम भर लाठियां भी बताई थी किंतु इन्होंने संघर्ष जारी रखा और अंततः राज्य के 64 हजार पारा शिक्षक सहायक अध्यापक बनाए गए तथा इनकी सेवा शर्त नियमावली को मंजूरी दे दी गई ।मौके पर बीईईओ अशोक कुमार पाल ,पारा शिक्षक नेता संजय दुबे, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुदूश अंसारी, जेएमएम केंद्रीय सदस्य वासुदेव महतो, कांग्रेस नेता संतोष देव,अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, बीपीएम ,सीआरपी समेत प्रखंड के तमाम पारा शिक्षक उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version