बरकट्ठा। बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर रात्री गस्ती पदाधिकारी के द्वारा ग्राम मेरमगड़ा मोड़ जीटी रोड पर वाहन चेकिंग कर स्कोर्पियो गाड़ी नंबर डीएल9सीजी-9198 को रोककर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान उक्त वाहन से 7 पेटी लैला देशी शराब एवं 6 पेटी दिलखुश देशी शराब बरामद किया गया तथा स्कोर्पियो चालक आदित्य कुमार यादव, पिता उपेंद्र यादव, ग्राम बड़की खड़ारी, थाना करहगर, जिला रोहतास बिहार एवं गुल्लू राम, पिता रामेश्वर राम, साकिन गोविंदपुर, थाना नवानगर, जिला बक्सर बिहार को पकड़ा गया।
पकड़ाये लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त देसी शराब को त्रिलोकी प्रसाद, पिता स्वर्गीय रूपलाल महतो, साकेत धरहरा टोला, बधाई थाना, बरकट्ठा जिला हजारीबाग के गोदाम से स्कॉर्पियो में लोड कराया गया था, जिसके उपरांत त्रिलोकी प्रसाद के बिरहोर कॉलोनी स्थित गोदाम में छापामारी की गई छापामारी के दौरान उक्त गोदाम से 3 पेटी लैला देसी शराब एवं 14 पेटी दिलखुश देसी शराब एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरा में कुल 102 पीस दिलखुश देसी शराब एवं एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरा में कुल 122 पीस दिलखुश देसी शराब बरामद किया गया।
बरामद सभी देसी शराब के सील बंद पर झारखंड सरकार का लेवल का स्टीकर लगा हुआ पाया गया। कांड के अभियुक्तों द्वारा बरामद देसी शराब को झारखंड से बिहार अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य चोरी-छिपे कारोबार किया जा रहा है । इस संबंध में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 86 /21 दिनांक 10.04.21 धारा 272/273/ 290 /414 /34 भा द वी एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।