चरही| राज्य सरकार के द्वारा सुरक्षा सप्ताह के रूप में मिनी लोकडौन की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है। जरूरी सामानों के सप्लाई चैन को बरकरार रखने और कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रखण्ड स्तर पर नीति निर्धारित कर निर्देश जारी किए जा रहे है। इसी सिलसिले में मंगलवार को चुरचू के प्रखण्ड विकास पधाधिकारी इंद्र कुमार ने ज्ञापांक 345 दिनांक 20/04/2021 के आलोक व उपायुक्त हजारीबाग के आदेश ज्ञापांक 462/आ0 दिनांक 20|04|20 के सन्दर्भ में सूचित किया की कोविड़ -19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर आम उपभोक्ताओं द्वारा पैनिक बाइंग की जाती है, जिससे खाद्य सामग्रियों सहित आवश्यक वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है।
ऐसे में कालाबाजारी व मुनाफाखोरी से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर बीडीओ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रखण्ड के सभी आठो पंचायत के सभी तरह के दुकानो में वस्तुओं का मूल्य व उपलब्ध भंडार का सुचना पट्ट दुकान के सामने चिपकाने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा दुकानदारों को कोरोना से बचाव के दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करने को कहा है। जो भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसपर सख्त से सख्त क़ानूनी कारवाई की जाएगी।