रांची। आज यानि 10 सितंबर को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिष्ट मण्डल शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचा था। मोर्चा ने बिहार मॉडल के आधार पर निर्मित नियमावली को अविलंब लागू करने का आग्रह किया है।

मोर्चा ने एक पत्र लिख कर यह स्पष्ट किया है कि पारा शिक्षकों का धैर्य अब जवाब दे रहा है, इसलिए जल्द नियमावली को कैबिनेट से पास किया जाए।

इसपर शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि SPD के स्थानांतरण, विधानसभा सत्र और 12 तारीख तक अवकाश के कारण विलंब जरूर हो रहा है, लेकिन सरकार पारा शिक्षकों को उनका अधिकार दिला के रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही मोर्चा को प्रारूप सौंप दिया जाएगा, जैसे ही कार्य शुरू होगा।  बता दें कि यह पारा शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

जैसे ही कार्यालय शुरू होगा वैसे ही पारा शिक्षकों की नियमावली पर काम तेजी से शुरू होगा।

अशिष्ट मण्डल में विनोद बिहारी महतो, संजय दूबे, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मण्डल, प्रद्युम्न कुमार सिंह शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version