रांची। विधानसभा के आज के मॉनसून सत्र में प्रत्येक विधायकों और जन प्रतिनिधियों के तरफ से कई बातें उठाई गई। इसी बीच विधायक बिनोद सिंह ने मॉनसून सत्र में अपनी बात उठाते हुए अपनी मांगे रखी।

उन्होंने पहली बात उठाई की आखिर पारा शिक्षकों की नियमावली का क्या हुआ? इसपर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जवाब दिया की पारा शिक्षकों की नियमावली का ड्राफ्ट बनकर तैयार है और बहुत जल्द इसका प्रस्ताव आगे भेजा जाएगा और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को दिया जाएगा।

इसके बाद विधायक बिनोद सिंह ने पूछा की JTET पास शिक्षकों के लिए सरकार की क्या राय है? इसपर शिक्षक मंत्री ने कहा कि JTET पास पारा शिक्षकों के समायोजन का कार्य किया जा रहा है। बहुत ही जल्द समायोजन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

इसके बाद विधायक ने आखिरी सवाल पूछा की आखिर क्यों शिक्षक नियुक्ति में विलंब हो रहा है? इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार गंभीर है और बहुत ही जल्द शिक्षक नियुक्ति की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version