रांची। बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवात के कारण आज सोमवार को झारखंड(jharkhand weather) के पश्चिमी भागों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने ताजा जारी किये पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

आज राज्य के दक्षिणी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) हो सकती है, जबकि रांची समेत अन्य जिलों में बारिश (rain) के साथ वज्रपात (lightning strike) की आशंका है.

रांची, चतरा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिले में आज सोमवार को मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य के दक्षिणी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवात का असर झारखंड में दिख रहा है. इससे राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है. आज सोमवार को राज्य के पश्चिमी हिस्सों (पलामू प्रमंडल, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है.

झारखंड के दूसरे हिस्सों में आज सोमवार को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version