रांची। झारखंड सरकार ने कहा कि सरकार ने राज्य में अब तक 2.46 लाख किसानों के 980 करोड़ रुपये के ऋण माफ किए हैं और वह उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले साल 29 दिसंबर को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक घोषणा की थी।

पहले चरण में, सरकार ने 50,000 रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का फैसला किया है।

सीएम सोरेन ने कहा था कि, “राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी के लिए प्रतिबद्ध है। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।

राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, “इस योजना से उन किसानों के चेहरे पर खुशी आई है जो कर्ज में डूबे थे।”

पत्रलेख ने राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा है कि सरकार ने बजट में कर्जमाफी की घोषणा की थी और योजना को आगे बढ़ाने का काम जारी है.

मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने अब तक 2,46,012 किसानों का कर्ज माफ किया है। किसानों की कर्जमाफी में कुल 980.06 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।’

उन्होंने कहा कि इस योजना में तेजी लाने के लिए बैंकिंग संवाददाताओं को भी लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से बैंकों में जाकर अपने खातों को आधार से जोड़ने का आग्रह किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version