रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजितक कार्यक्रम में कहा कि 26 जनवरी से राज्य में पेट्रोल पर 25 रुपये की राहत दी जायेगी. लेकिन यह छूट सिर्फ दो पहिया वाहनों को दी जायेगी. यह छूट उन्हें DBT के माध्यम से उनके खाते में जायेगी. कोई एक व्यक्ति एक माह में 10 लीटर तक तेल ले सकेगा. यह छूट उन लोगों को दी जायेगी जो दोपहिया वाहन से अपनी फसल लाते ले जाते हैं. 

 

सीएम हेमंत ने कहा कि कोरोना की वजह से डेढ़ साल तक हाथ पर हाथ धरे बैठने का काम किया. पिछले छह महीने से गांव से लेकर शहर तक पहुचने का प्रयास किया. जहां के लोग उम्मीद नहीं करते थे वहां आज हमारे पदाधिकारी, मंत्री, विधायक सांसद पहुंच रहे हैं. आज इस मंच से कई लोगों को सांकेतिक रूप से परिसंपत्तियां बांटी.16 हजार करोड़ रुपये की योजनओं का शिलान्यास किया. आनेवाले 20-30 साल की योजना बना रहे हैं. राज्य को कुदरत ने खनिज संपदा दी है साथ ही कुदरत ने प्रकृति का भी अकूत भंडार दिया है. खिलाड़ी भी दिए हैं.

पारा शिक्षकों की मांगें मानी जायेगी. हर समस्या का नियम संगत समाधान निकाला जाएगा. जितने भी अनुबंधकर्मी है सबकी समस्याओं का समाधान होगा. किसी भी समस्या का हल धरना-प्रदर्शन से नहीं वार्ता से निकलेगा. सरकार हर स्तर पर हर वर्ग से वार्ता करने के लिए तौयार है. धरना-प्रदर्शन से राज्य का विकास बाधित हो रहा है. इससे परहेज करना चाहिए. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आप सरकार का सहयोग करें, सरकार आपकी मदद के लिए तैयार है.

Show comments
Share.
Exit mobile version