रांची। बड़ी खबर सामने आ रही है कि झारखंड के 65000 पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली का प्रस्ताव तैयार हो गया है। नियमावली के प्रस्ताव को बिहार के नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर तैयार किया गया है। विभाग ने 2 दिनों में शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव सौंपने की बात की है। इसके बाद शिक्षा मंत्री इसपर अध्ययन करेंगे और तब जाकर इसे पारा शिक्षकों को देखने दिया जाएगा।

कितना मिलेगा समय?

बता दें कि नियमावली में अगर कोई छूट या कमी रह गई तो इसके लिए पारा शिक्षकों को 2 हफ्ते का समय दिया जाएगा। इस समय में पारा शिक्षकों को नियमावली से संबंधित किसी भी संशोधन या किसी बात से परेशानी होगी तो उनका आखिरी सुझाव लेकर उसमें बदलाव कर उसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version