रांची। झारखंड में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान को बिहार के तर्ज पर करने की बात की गई है। शिक्षा मंत्री ने कल देर रात तक हुई बैठक के बाद 1 हफ्ते में नियामवली फाइनल कर पारा शिक्षकों को सौंपने की बात कही है।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि ड्राफ्ट सौंपने के बाद एक बार फिर मीटिंग बुलाई जाएगी और सारी बातें फाइनल की जाएंगी।
लेकिन आपको बता दें कि “स्वदेश टूडे” ने पहले भी एक खबर चलाई थी जिसमें बताया गया था कि सरकार शिक्षक दिवस पर पारा शिक्षकों समेत राज्य के सभी शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा करने जा रही है। इस खबर को सभी लोगों ने गलत बताया था।
लेकिन आपको बता दें कि पारा शिक्षकों की अष्टमंगल कमेटी ने भी इस बात का आज दावा किया है कि सरकार के तरफ से शिक्षक दिवस तक बड़ी घोषणा की जाएगी और इसके साथ ही पारा शिक्षकों की सभी तकलीफें शिक्षक दिवस तक खत्म हो जाएंगी। बड़ी खुशखबरी की उम्मीद की जा रही है। अब कोई भी पारा शिक्षक पैसे और काम के लिए नहीं तरसेगा।
देखें विडिओ
https://youtu.be/Ots04FivDjo