चरही। चुरचू थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव के जमुनिया पेड़ के समीप टैक्टर पलटने से नाबालिक युवक बिक्रम बिरहोर (13 वर्षीय) पिता बालेश्वर बिरहोर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताते चलें कि चुरचू गांव के बिक्की यादव पिता अर्जुन यादव का ट्रैक़टर नगड़ी गांव के बिरहोर टोला के नाबालिक बच्चा बिक्रम बिरहोर (मृतक)  सन्नी बिरहोर (15 वर्षीय) पिता फागु बिरहोर व बिनोद बिरहोर(12वर्षीय) पिता पुसन बिरहोर को गाडी मालिक बिक्की यादव द्वारा जबरजस्ती गाड़ी चलाने को लेकर प्रेरित किया। सन्नी बिरहोर ने बताया की गाड़ी मालिक द्वारा जबरन गाड़ी चलाने को लेकर अपना गाड़ी घर तक ला दिया उसके बाद ईंट, बालू करने के लिए भेज दिया लेकिन गाड़ी खराब रहने के कारण नगड़ी जंगल से जमडीहा गांव जाने से पहले ही गाड़ी अनियंत्रित हो गया और ट्रैकटर गाड़ी सखुआ पेड़ में जा टकराया, जिसके बाद गाड़ी का डाला सहित इंजन सड़क के किनारे गढ्ढा में जा गिरा।

बिक्रम बिरहोर पेड़ से जा टकराया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया।घटना  के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा मृतक के परिजन  को जानकारी दिया गया। मृतक के माता व पिता भी दूसरे ट्रैकटर में दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था। मृतक के पिता बालेश्वर बिरहोर का कहना है की टैक्टर मालिक बिक्की यादव द्वारा जबरन गाड़ी चलाने व गाड़ी में काम करने के लिए दबाब बनाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोष्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजन के लिखित शिकायत के बाद कांड संख्या 02/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद ट्रैकटर मालिक इंजन लेकर फरार हो गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version