खोरठा कलाकार दिलीप वर्मा ने भी संगीत के माध्यम से इसकी की है आलोचना
बरही। बरही प्रखण्ड स्थित गौरियाकरमा पंचायत के धोबियाटांड़ गांव जाने वाले सड़क का हाल बदहाल है। बरसात के पानी की निकासी नही होने के कारण सड़क की स्थिति भयावह हो गई है। सड़क पर काफी कीचड़ जम गया है। सड़क की स्थिति को लेकर भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर सड़क निर्माण का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है की सड़क की स्थिति खराब होने के कारण धोबियाटांड़ के ग्रामीण अत्यधिक सड़क पर जलजमाव व कीचड़ होने के कारण गांव से बाहर निकलने में असमर्थ हो गए हैं। लोग बंधक की जिंदगी जी रहे हैं इतना ही नहीं किसी के बीमार होने पर गांव में एंबुलेंस तक जाने की सुविधा नहीं है। जहां मोटरसाइकिल या बड़े वाहन को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में यत्र-तत्र जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
वहीं खोरठा कलाकार दिलीप वर्मा ने इस सड़क पर गीत गाते हुए आलोचना की है। साथ ही बताया कि बरसात से सड़क पर पानी कीचड़ व क्षतिग्रस्त सड़क पर बने गड्ढों में जलजमाव होने से राहगीर सहित वाहन चालकों को गिरने का खतरा बना हुआ है। गुरुवार को वह स्वयं गिरते गिरते बचे है। सड़क पर फैली मिट्टी बारिश होने पर सड़क पर घुटने भर तक कीचड़ जमा हो गया है। बताते चलें कि यह सड़क गौरियाकरमा के धोबियाटांड़ व रसोइया धमना को जोड़ने का काम करता है। सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि पंचायत के मुखिया जी इसी गांव के रहने वाले हैं, बावजूद उसके आज तक गांव का सड़क नही बन पाया है। गांव के दिलीप वर्मा, राजेश वर्मा, शम्भू वर्मा, कैलाश कुमार, दिनेश प्रसाद, संत प्रसाद, अशोक प्रसाद, छोटु महतो, रामचंद्र ठाकुर, श्यामलाल महतो, रामलाल ठाकुर, बादल देवसन्न ने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारियों से मांग किया हैं कि जल्द से जल्द इस गांव का सड़क बनवाया जाए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हों। वहीं मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि सड़क की लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर की है, जिसे मुखिया मद से बनवाना सम्भव नहीं है।