हज़ारीबाग। हजारीबाग से शादी के कार्यक्रम से लौट रहे परिवार संग भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी का आल्टो कार JH2H7100 पंचमाधव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
उन्होंने बताया कि एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने पंचमाधव के पास हमारे आल्टो कार को धक्का मारकर लगभग 100 फीट के घसीटते हुए ले गया। कार को स्वयं रामचंद्र चौधरी गाड़ी चला रहे थे और साथ में पत्नी रेखा देवी, बहन आशा देवी, बहन प्रेमलता देवी और भगिना रोशन कुमार सवार थे । सड़क दुर्घटना में सभी कार सवार बाल बाल बचे।
घटना की सूचना पाकर बरही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर कुमार गुप्ता और पंचमाधव के स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी को कार से बाहर निकाला गया। श्री चौधरी ने कहा कि सिक्स लाइन जीटी रोड के निर्माण में राजकेशरी प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी ने भारी अनियमितता बरत रही है जिसके कारण आए दिन कहीं ना कहीं दुर्घटना होती रहती है । कंपनी का रवैया अगर इसी तरह रहा तो अपनी जान माल के लिए लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे, जीटी रोड पर बसे हुए लोगों में भारी आक्रोश है, कंपनी किसी भी तरह का गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है रोड के दूसरी तरफ जाने के लिए ना ही किसी तरह का सिंबल है और ना ही कोई गाइड करने वाला, अगर कोई है तो अपनी जान की सुरक्षा को लेकर रोड के किनारे बैठे रहते हैं। जिसके कारण लोग गंभीर रूप से घायल या फिर मौत से जूझ रहे है। सेफ्टी मैनेजर इमरान खान जे उदासीन रवैये से जनता परेशान है।।इनके द्वारा सेफ्टी दुरुस्त नहीं रहने के कारण आये दिन दुर्घटना होते रहती है। उन्होंने राजकेशरी से माँग किया कि अविलंब सेफ्टी मैनेजर इमरान खान को बर्खास्त कर नए जानकर सेफ्टी मैनेजर को बहाल करे ताकि किसी भी व्यक्ति की सेफ्टी के अभाव में जान माल की क्षति ना हो। 72 घंटे के भीतर इसे अविलंब बर्खास्त करे अन्यथा लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।