झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर उग्रवाद चरम पर : रघुवर दास

बरही। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को मांडू के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल के साथ बरही पहुंचे। सबसे पहले बरही चौक पर सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप के नेतृव में गर्मजोशी के साथ श्री दास का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद क्रमशः बरही चौक स्थित भाजपा कार्यालय, पूर्व विधायक मनोज यादव के आवास एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल बरसोत में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी के आवास पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह में शामिल हुए। मौके पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत उपस्थित लोगों ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बरसोत पंचायत स्थित बूथ संख्या 342 में जनसंपर्क किया। मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रधानमंत्री का पत्र लोगों के बीच वितरण किया गया। बरसोत स्थित मोतीलाल चौधरी के आवास पर कार्यकर्ताओं बीच बैठक किया गया। बैठक को रघुवर दास, सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक जेपी पटेल, पूर्व विधायक मनोज यादव ने संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि मोदी सरकार चीनियों को सबक सिखाने का काम किया है। केंद्र की विदेश नीति के कारण आज चीन पूरे विश्व में डरा सहमा सा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व के कांग्रेस सरकार की गलत नीति के कारण आज पूरा देश इसकी खामियाजा भुगत रहा है। वहीं राज्य में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार अपने झूठे वायदों से लोगों को ठगने का काम किया है। हेमंत सरकार ने चुनाव पूर्व जो वायदा किया था कि तीन महीने के अंदर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा, पारा शिक्षकों की बहाली की जाएगी। परंतु आज 6 महीना गुजरने को है इस दिशा में अभी तक सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार के द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना तथा महिलाओं के लिए 1 रुपये में जमीन का निबंधन करने का काम को भी बंद कर दिया गया है। कार्यक्रम का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप व संचालन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गिरी ने किया। कार्यक्रम के बीच रघुवर दास 20 सूत्री के पूर्व जिला उपाध्यक्ष महावीर साहू के घर भी गए।
कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, मांडू के विधायक जेपी पटेल, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव, भाजपा नेत्री साबी देवी, जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, बटेश्वर मेहता, अशोक यादव, अर्जुन साहू, सुनील कुमार साहू रमेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष संजीव कतरियार, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका सिंह, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष अमित साहू व जितेंद्र गिरी, अरविंद कुमार, डोमन पांडेय, किशुन यादव, गुरुदेव गुप्ता, मनोज कर्णदेव, सुरेश प्रसाद, मुखिया हरेंद्र गोप, प्रतिनिधि टेकलाल यादव, मुकेश राणा, रितेश गुप्ता, महामंत्री नवल किशोर सिंह व कमलाशंकर पंडित, किरण वर्मा, पप्पू चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, रामचन्द्र कुशवाहा, अजय दुबे, संतोष केसरी, पवन केसरी, कैलाश केसरी, मनोज सिंह, विनोद प्रसाद, किशोरी मोहन पांडे, बरकट्ठा के जिला परिषद कुमकुम देवी समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version