रांची। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे राजधानी रांची के कई गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया है और लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। बारिश से कांची नदी पर बना सोनाहातू, बुढाडीह-हाराडीह को जोड़ने वाला हाराडीह उच्च स्तरीय पुल एक बार फिर से पूरी तरह से गिर गया है।

तमाड़ प्रखंड से बुंडू और सोनाहातू प्रखंड का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। पूर्व में पुल का पाया दबने से काफी को हंगामा हुआ था। ठेकेदार द्वारा पुल की मरम्मत करने की बात कही गई थी लेकिन मरम्मत से पहले ही यह पुल एक बार फिर से गिर गया। लगातार हो रही बारिश से राजधानी के अपर बाजार, गितिल कोचा, कोकर आदि जगहों पर पानी जमा हो गया।

उल्लेखनीय है कि यह पुल का पाया कुछ दिन पहले दब जाने के कारण टेढ़ा हो गया था, जिस वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इसी क्रम में उक्त पुल की पूरी एक स्पेन ढलाई फिर से पूरी तरह से गिर गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version