रांची। झारखंड ने कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पा लिया गया है, लेकिन अब ब्लैक फंगस का तेजी से बढ़ता संक्रमण नई चुनौती बन गया है। केवल जून के तीन दिनों की बात करें तो यहां रोज औसतन 9 मरीज मिल रहे हैं। चिंता की बात ये है  कि इस बीमारी से हर दिन औसतन दो लोगों की मौत हो रही है। राज्य में 16 लगो अब तक इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

जून में राज्य में ब्लैक फंग के 28 नए मरीज मिले हैं। 6 लोगों की मौत हुई है और 6 लोग इस बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

वही, ब्लैक फंगस के गंभीर मरीजों के लिए सबसे जरूरी इंजेक्शन एम्फोटेरेसिन-बी की भारी कमी बनी हुई है। राज्य के पास 2197 एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन ही स्टॉक में हैं। अगर जल्दी ही पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन नहीं मिला तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

झारखंड ने केंद्र से पांच हजार इंजेक्शन की मांग की है। जब तक यह नहीं मिलता, राज्य सरकार के हाथ खाली ही रहेंगे।

हालांकि रिम्स ने इसके लिए टेंडर भी निकाला था, लेकिन कोई भी कंपनी टेंडर में शामिल ही नहीं हुई। खुले बाजार में भी इस इंजेक्शन की कोई सप्लाई नहीं है।

Show comments
Share.
Exit mobile version