हजारीबाग। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर फहीमा एकेडमी प्रांगण में श्रीनिवास अस्पताल के सहयोग से रक्तदान जीवनदान का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में विद्यालय के सचिव अहमद अली के साथ साथ शिक्षकों व कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

इस मौके पर स्कूल प्राचार्य फरहा फातमी ने कहा कि स्कूल प्रबंधक व शिक्षक इस महादान में हिस्सा लेकर धन्य महसूस कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य रक्तदान द्वारा इस कोरोना महामारी काल में श्रीनिवास हॉस्पिटल के सराहनीय कार्यों में थोड़ी अपनी हिस्सेदारी भी दर्ज करें। रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद कर फहीमा एकेडमी के सचिव अहमद अली तथा शिक्षक हसरत अली, आकाश उपाध्याय, अशफाक अहमद, अभिषेक तिवारी, रोशन अग्रवाल, मेहंदी हसन एवं मो सफीक ने कहा कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

स्कूल सचिव अहमद अली ने श्रीनिवास हॉस्पिटल ब्लड बैंक का शुक्रिया अदा करते हुए उनके इस सहयोग का धन्यवाद किया। स्कूल शिक्षक एवं स्टाफ ने सचिव अहमद अली एवं प्राचार्य फरहा फातमी को उनकी इस ऊंची सोच के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस कोरोना महामारी के काल में अगर फहीमा परिवार के इस अमूल्य योगदान से किसी का भला होता है तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। श्रीनिवास हॉस्पिटल ने भी फहीमा एकेडमी को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया

Show comments
Share.
Exit mobile version