Ranchi : रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली के अहीर टोली में पुराना जमीन के लफड़े में चिंता देवी और उमेश कुमार के दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इल्जाम है कि चिंता देवी पक्ष के लोगों ने उमेश कुमार सहित उनके पांच भाइयों पर तलवार,रॉड, कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें दो भाई अशोक कुमार और उमेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी है। अशोक कुमार के सिर पर 15-20 स्टिच लगी है। सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद चिकित्सकों के आग्रह पर निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एक पक्ष से उमेश कुमार ने प्रकाश यादव, चिंता देवी, मुकेश कुमार, वर्षा देवी, ऋषि कुमार, तन्नु कुमारी, नितेश कुमार, कलावती देवी सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। उमेश कुमार के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला का मामला दर्ज किया गया है। जबकि चिंता देवी की ओर से उमेश कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार,सुमित कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी में उमेश कुमार ने लिखा है 16 सितम्बर को अपने घर के आंगन में साफ-सफाई कर रहे थे। उसी दौरान चिंता देवी सहित अन्य लोग उमेश कुमार के आंगन में आकर गाली-गलौज करने लगे और घर के बगल में बन रहे घर का काम बंद करने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर चिंता देवी और उक्त नामजद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें अशोक कुमार व उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध में लालपुर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद घायल लोगों ने इलाज कराने के बाद शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है। दूसरे पक्ष के लोगों को मामूली चोट लगी है। थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि दो लोग को ज्यादा चोटे आयी है। अन्य लोग को हल्की चोटे आयी है। पुलिस जानलेवा हमला करने वाले चिंता देवी और उनके पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें : ट्रैफिक को लेकर रांची पुलिस ने की अपील

Show comments
Share.
Exit mobile version