Hazaribagh : हजारीबाग के बराकर नदीं में डूबी दो बच्चियों सपना और सरस्वती की डेड बॉडी भी पुलिस ने आज रिकवर कर ली। बरही SDPO नाजिर अख्तर ने बताया कि बच्चियों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम और नाव पहले से काम कर रही थी। पर उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। संभवतः बॉडी नदी के भीतर कहीं फंस गई होगी। तब SDPO नाजिर अख्तर का माथा ठनका और आज तिलैया से मोटर बोट मंगाया गया। नदी में काफी दूर तक मोटर बोट से बच्चियों को खोजा गया। SDPO के अनुसार मोटर बोट के चलने के चलते पानी में हुई तेज हलचल से नीचे फंसी हुई बॉडी उपला कर ऊपर नदी में तैरने लगी और बॉडी को रिकवर कर लिया गया। इस दौरान SDPO नाजिर अख्तर खुद भी मोटर बोट पर सवार थे। आज बरामद हुई दो बच्चियों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, बच्चियों की डेड बॉडी को देख बाहर खड़े बच्चियों के घरवाले दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं, वहां मौजूद लोगों की आखें भी नम हो गई। पूरा माहौल गमगीन हो गया।

यहां याद दिला दें कि बीते कल यानी मंगलवार को बराकर नदी में करम की डाली बहाने के बाद नहाने गई 6 बच्चियां अचानक डूबने लगी थी। डूब रही बच्चियों को बचाने के लिए एक नाबालिग दिव्यांग बच्चा साहिल और कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगा दी थी। तीन बच्चियों को सही सलामत निकाल लिया गया था। वहीं एक बच्ची दिव्या की डेड बॉडी कल निकाली गई थी। सभी बच्चियां बच्छई पंचायत के ओबरा गांव की थी। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।

इसे भी पढ़ें : 50 लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेर गया ‘मुस्कान’

Show comments
Share.
Exit mobile version