-ससुराल वालों ने ही की थी महेन्द्र व उसके साथियों की हत्या
खूंटी। अड़की के बीरबांकी गांव निवासी लापता तीन युवकों के शव पुलिस ने बुधवार को लगभग सवा माह बाद अड़की थानांंतर्गत ग्राम कुरिया टोला पोड़का के जंगल से बरामद कर लिए हैं। इन तीनों को हत्या के बाद एक ही गड्ढे में दफना दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने कुरिया गांव निवासी सांडे बोदरा(55 ), कानूराम बोदरा (35 ) एवं एक महिला को गिरफ्तार कर इस तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने बुधवार की शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि बीरबांकी निवासी (25 ), महेन्द्र मुंडा एवं दो सगे भाई दुग्गा मुंडा (22 )व मुड़का मुंडा (20 )गत 14 अक्टूबर से लापता थे। इस संबंध में इनके स्वजनों ने 22 अक्टूबर को अड़की थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एएसपी अभियान रमेश कुमार एवं खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन किया। तफ्तीश के दौरान छापामार टीम को यह जानकारी मिली कि तीनों युवक 14 अक्टूबर को बंदगांव साप्ताहिक बाजार एवं वहां से मृतक महेन्द्र मुंडा की ससुराल ग्राम कुरिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इस सूचना पर पुलिस ने महेन्द्र मुंडा के ससुर सांडे बोदरा सहित कानूराम बोदरा व एक महिला को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने तीनों की हत्या का शव को दफन कर देने की बात स्वीकार कर ली। इस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गांव से लगभग पांच किमी दूर जंगल में चिह्नित स्थान पर खोदाई कर एक ही गड्ढे में दफन तीनों शव बरामद कर लिए। बरामद तीनों शव के सिर गायब थे, जिसकी काफी तलाश की गई पर कोई सफलता नहीं मिली। सवा माह से जमीन में दफन रहने के कारण तीनों शव क्षत.-क्षत हो गए थे। उनकी पहचान उनके कपड़ों से की गई। गिरफ्तार मुख्य आरोपित मृतक महेन्द्र मुंडा के ससुर सांडे बोदरा ने बताया कि जुलाई माह में उसकी बेटी व मृतक महेन्द्र की पत्नी क्रिस्टीना होरो एवं उसके पुत्र की हत्या महेन्द्र के बड़े भाई लुकिन मुंडा ने कर दी थी। इस मामले में उसके दामाद महेन्द्र मुंडा ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। इस बात से उन्हें अपने दामाद पर संदेह था कि हत्या में उसका भी हाथ हो सकता है। इसी द्वेष के चलते उसने अपने दामाद की हत्या की योजना बनाई और उसे 14 अक्टूबर को खाने पर घर बुलाया। दामाद अपने दो साथियों के साथ उनके यहां आया। तीनों को खाना खिलाने के बाद रात में लगभग पांच किमी दूर जंगल में उन्हें ले गए और वहां उन तीनों की धारदार हथियार से हत्या कर उनके धड़ को गड्ढे में दफन कर दिया और उनका सिर अन्यत्र फेंक दिया।
एसपी ने बताया कि इस तिहरे हत्याकांड में और आठ.नौ लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश में छापामारी जारी है।