हजारीबाग। आज दिनांक 22 जुलाई 2021 को प्रातः 10ः00 बजे श्री रवि गाँंधी, महानिरीक्षक, टी0सी0एस0 ने सी0पी0डब्लू0डी0 द्वारा बनाए गए 32 नर्वनिर्मत टाईप -2, सरकारी आवासों जोकि 02 प्रथक खण्डों में है का विधिवत उद्धाटन किया एवं जवानों के आवास हेतु समर्पित किया।

सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सी0पी0डब्लू0डी0 के साहयक अभियन्ता (सिविल) भी मौके पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री रवि गाँंधी, महानिरीक्षक ने उपस्थित कार्मिकों को अपने संबोधन में कहा कि सीमा प्रहरी अपने कार्यकाल के दौरान अति दुर्गम और सुदूर क्षेत्रों में तैनात रहते हैं, जहाँ परिवार को साथ रखने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय मेरू हजारीबाग में पोस्टिंग का कार्यकाल ऐसा मौका होता है, जब वह अपने परिवार को साथ रख सकते हैं। इसलिए कईं कार्मिक चिकित्सा व बच्चों की शिक्षा के लिए भी अनुकम्पा के आधार पर यहाँं पोस्टिंग आते हैं।

आवासों की कमी और कुछ आवासों कीे जीर्ण अवस्था होने के कारण सभी कार्मिकों को सरकारी आवास सुलभ नहीं कराया जा पा रहा था। इस स्थिति से निपटने में श्री रवि गाँंधी, महानिरीक्षक के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप, सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से पर्याप्त फण्डस की व्यवस्था कराकर नए क्वार्टर बनाने और पुराने क्वार्टरों के जीणोंद्धार की गति में काफी तेजी लाई जा सकी है।

जिसके फलस्वरूप, कुल 44 क्वार्टर का निर्माण संपन्न हुआ है और 10 नए क्वार्टर का निमार्ण कार्य चल रहा है। इसके पहले भी श्री गाँंधी, के प्रयासों के चलते 186 क्वार्टर जीणोंद्धार के बाद आंबटियों को दिये जा चुके हैं और शेष 72 क्वार्टर पर कार्य चल रहा है जल्द उन्हे भी आंबटित किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version