हजारीबाग। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल मेरू की ओर से बीते मंगलवार से आरंभ की गई भोजन वितरण के दुसरे दिन बूधवार को भी सदर अस्पताल हजारीबाग में भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रहा। बूधवार को 250 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों व अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने इस सुविधा का फायदा उठाया। मेरू केम्प से तैयार किया हुआ भोजन पानी एवं अपने डस्टबिन आदि लेकर आने वाला सीमा सुरक्षा बल मेरू का दल सुव्यवस्थित तरीके से मानव सेवा में लीन जरूरतमंद लोगो को यह भोजन सुलभ कर रहा है। पुरी कार्यवाही में कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का सहज ही पालन देखा जा सकता है। सीमा सुरक्षा बल हर सम्भव जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। बावा मेरू के तत्वावधान में किया जा रहा खाना वितरण का यह कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिये कुछ दिनों तक निरंतर चलेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version