पिपरवार । पिपरवार कोयलांचल के निकट स्थित केरेडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बुंडू गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा। शुक्रवार को गांव में उग्रवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर केरेडारी पुलिस छापामारी करने बुंडू गांव पहुंची, पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने पुलिस टीम के उपर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिस जवान घायल हो गया। गोली चलाने के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए उग्रवादी भागने में सफल रहे। ज्ञात हो कि करीब सात वर्ष पूर्व माओवादी दस्ता टीम के उपर भी भयंकर गोलीबारी की घटना हुई थी गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच माओवादी के शीर्ष उग्रवादी अभय जी और निर्भय जी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था, जिनके शव को करीब 15 घंटे के बाद केरेडारी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। तीन वर्ष पूर्व दामोदर नदी पर पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी के माओवादी दस्ता के द्वारा हमला कर आधा दर्जन मशीन में आग लगाकर जलाने और गोली चलाने की घटना घटी थी।

इसके बीच में गांव में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा के दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा गांव के ही युवक को गोली मारी गई थी जिसमें घायल युवक इलाज के बाद अभी ठीक है, इससे पहले भी बुंडू बाजार समेत अन्य स्थानों पर कई बार गोली चलने की घटना घट चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से मामला शांत पड़ा था लेकिन 29 जुलाई को बुंडू गांव एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट को लेकर सुर्खियों में आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलने की घटना के बाद से केरेडारी पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरवार पुलिस के द्वारा भी सीमांत क्षेत्रों में जगह जगह पर छापामारी अभियान चला रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version