खूँटी। देश के बहुत से जिले भर में आज के दिनों में भी डायन प्रथा अभी भी हावी है।

ऐसा ही एक मामला मुरहू थाना अंतर्गत कोटा गांव में हुआ है जहां।
स्वर्गीय दाऊद कांडीर की पत्नी 55 वर्षीय सोम्बारी हेमरोम की तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर आज सुबह पता चली।

दरअसल, रविवार की शाम गाय बकरी चराने गई सोम्बारी हेमरोम देर शाम घर नहीं लौटी। जिसके बाद घरवालों ने खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।

वही, आज सुबह किसी ने घर से 800 मीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच के खेत में उसका मृत शव को देखा गया और उसके बेटे पतरस कंडुलना को इसकी जानकारी दी।

इस दौरान लोगों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो सोम्बारी का शव खेत में पड़ा हुआ था।

इसकी सूचना मुरहू थाने को दी गई।

आज दोपहर 2:00 बजे के करीब मुरहू थाना शव को अपने हिरासत में लेकर पंचनामा लिखते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया।

इस मामले पर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि यह हत्या के मामले को डायन बिसाही के मामले पर केस दर्ज किया है।

अड़की थाना क्षेत्र केचैपी गांव निवासी उसके बेटे पतरस कांडीर के द्वारा थाने में आकर बयान दिया गया कि पिछले दिनों ही उसके चाचा जोसफ और उसके परिवार के लोग उसकी माँ सोम्बारी हेमरोम को डायन कहते थे।

उसके पिताजी के मरने पर उसे खाने का आरोप मां पर लगाया करते थे।

इधर उसकी चाची बीमार रहने लगी ऐसे में संदेह कर लोगों ने हत्या का अंजाम दिया है।

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अभियुक्त मृतका के देवर जोसफ काण्डीर और भतीजा के विरुद्ध में केस दर्ज कर हत्या का मामले के अभियुक्त पकड़ से बाहर है।

उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version