रामगढ़। पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-कोडरमा रेल लाइन पर गुरुवार को ट्रेन संख्या (22349) पटना-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भैंस से टकरा गई। ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से बरकाकाना जंक्शन पहुंची। घटना में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, कुजू स्टेशन के पार करते ही 11:16 बजे पोल संख्या 123/ए के समीप रेलवे ट्रैक को पार कर रही एक भैंस वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन दुर्घटना स्थल पर खड़ी हो गई। घटना के बाद ट्रेन 98 मिनट की देरी से 01:08 बजे बरकाकाना स्टेशन पहुंची। आवश्यक जांच के बाद ट्रेन 01:22 बजे बरकाकाना से गंतव्य के लिए रवाना हुई।

स्टेशन प्रबंधक देवेश कुमार ने बताया कि भैंस का शरीर कटकर ट्रेन के इंजन व पहिए के नीचे जा फंसा। ट्रेन सामान्य गति में होने के कारण नियंत्रित कर ली गई वरना एक बड़ी घटना हो सकती थी।

ट्रेन से भैंस के टकराने से जोर की आवाज होने पर ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए। बाद में लोको पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को घटनास्थल के निकट रोक दिया। इसकी सूचना निकटवर्ती कुजू स्टेशन प्रबंधक को दी गई।

कुजू स्टेशन प्रबंधक देवेश कुमार ने रेलवे कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। बाद में सभी लोगों की मदद से ट्रेन के इंजन व पहिए के नीचे फंसे भैंस के शरीर के अवशेष को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि ऐसी घटना में अमूमन ट्रेन को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन भैंस का शरीर इंजन के नीचे पहिए में फंस जाने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि पशु पालक बेफिक्र होकर मवेशियों को खुला चरने के लिए रेलवे लाईन के किनारे छोड़ देते हैं। इसी कारण यह हादसा हुआ। संयोग है कि घटना सामान्य ही रही।

Show comments
Share.
Exit mobile version