बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र में एनएच2 सड़क चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण को लेकर जिन्हें मुआवजा नही मिला है,को लेकर 28 सितंबर व 1अक्टूबर को शिविर का आयोजन बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में किया जाएगा। इस शिविर में भू-अर्जन पदाधिकारी,अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बाबत भू-अर्जन द्वारा एक चिट्टी भी जारी किया गया है। जिसमें कहा है की जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा भुगतान में आ रही परेशानियों के मद्देनज़र 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के गुंजरा, सक्रेज, मेरमगड्डा, गंगटीयाही, घंघरी, झुरझुरी, कोनहराखुर्द, बेलकप्पी, गोरहर, नावाडीह,बनवारी के रैयतों को जिनका अभी तक भुगतान नही हो पाया एनएच-02 के लिए अर्जित की भूमि के पंचाट्टियों के मुआवजा भुगतान में त्वरीत गति प्रदान हेतु प्रभावित क्षेत्रों के लिए सम्बंधित अंचल बरकट्ठा में शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमे अंचल अधिकारी अपने राजस्व कर्मचारी/अंचल निरीक्षक के साथ जिला भु-अर्जन कार्यालय के कानूनगों/अमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 02 के पदाधिकारी उपस्थित रहकर पंचट्टियों को भुगतान सम्बधी समस्याओं का निराकरण एवं सत्यापन का कार्य करेंगे।अंचल में शिविर लगाकर रैयतों की समस्या का समाधान कर वास्तविक पीडितो को मुआवजा देने का लक्ष्य है।जिन किन्ही रैयत किसान को अभी तक मुआवजा नही मिला हो अपने जमीन सम्बंधित सारे दस्तावेज लेकर 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को बरकट्ठा अंचल पहुँचकर जमा कर सकते हैं।
Show
comments