इचाक। इचाक मोड एनएच 33 स्थित  टर्निंग पॉइंट पर गुरुवार रात 8 बजे हुई हाइवा ट्रक भिड़ंत मामले में घटना के 24 घंटे बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया। जिसकी चर्चा लोगों की जुबान पर है । मामले में पूछे जाने पर थानेदार देवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक एवं हाइवा के चालक और मालिक ने मिलकर  आपस में समझौता कर लिए। किसी की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया। जिसके चलते केस दर्ज नहीं किया गया। घटना को थाना के स्टेशन डायरी में एंट्री कर लिया गया है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि हादसे  के बाद इचाक पुलिस गश्ती दल मैं शामिल पुलिस  पदाधिकारी अनिल राम मौके वारदात पहुंचे।

उन्होंने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया ।थाना ले जाने के क्रम में ग्रामीण बैंक के पीछे हाईवा में लोड पत्थर को अन लोड करा कर पुनः दूसरे हाईवा में लोड करा कर हटवा दिया गया। जिसे लेकर पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है। बता दें कि गुरुवार रात 8:00 बजे हाय बोल्डर लोड हाईवे नंबरजेएच  02 ई 7556 और ट्रक नंबर जेएच 02 एएक्स 9047 45 के बीच खेला था जिसके बाद एनएच 33 पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर संभाला था।

Show comments
Share.
Exit mobile version