Jamshedpur : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस की ओर से 9 अपराधियों पर CCA लगाने के प्रस्ताव को हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही अब अन्य 24 लोगों पर पुलिस CCA के तहत कार्रवाई करने जा रही है। जिले में अबतक लगभग 100 से अधिक अपराधियों पर CCA के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में रखा गया है। 150 अपराधियों पर तड़ीपार की कार्रवाई की गई है।
पुलिस अब आर्म्स एक्ट के मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है। इसमें जिनपर भी वर्तमान में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है, उन्हें CCA के दायरे में पुलिस लेगी। उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में ही रखा जाएगा। जिस तरह से नक्सलियों को लेकर इंटर स्टेट मीटिंग की जाती थी, ठीक उसी तरह आर्म्स की बरामदगी के मामले और उसके केस को लेकर पुलिस अंतरराज्यीय सीमा के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी, ताकि आर्म्स की आपूर्ति रुके। इस मामले पर जिला प्रशासन का कहना है कि अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
मामले में जानकारी देते हुए जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस ने 9 लोगों को CCA लगाकर उसका प्रस्ताव हाईकोर्ट भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। अब आर्म्स एक्ट के मामलों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इनपर लगा CCA
बागबेड़ा सीपी टोला निवासी मनीष वर्मा उर्फ राइडर, बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी सुमित मंडल उर्फ बाबू, कुंदन सिंह, बारीगोड़ा निवासी रोशन बंगाली, गोलमुरी निवासी करण सिंह, सीतारामडेरा निवासी सुजल बहादुर उर्फ बोटे, भुइयांडीह निवासी अभिजीत मंडल, मानगो निवासी राहुल गुप्ता उर्फ शोले, हयातनगर निवासी मो. साजिद उर्फ राजा। CCA का विस्तार 12 फरवरी से लेकर 11 अप्रैल तक के लिए किया गया है।
इसे भी पढ़ें : JJMP का एरिया कमांडर पप्पू धराया, सुप्रीमो के हुक्म पर करता था…
इसे भी पढ़ें : कुख्यात चोर धीरज जालान का नेटवर्क ध्वस्त, SSP क्या बोले… देखें