गिरिड़ीह। कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) गिरिडीह बनियाडीह एरिया में ओपेनकास्ट कोयला खदान में बीती देर रात कोयले के अवैध खनन में वर्चस्व को करने को लेकर फायरिंग और धमाके की घटना हुई। मंगलवार को सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एके सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

धमाके के वक्त सुरक्षाकर्मी सुंदर दास ड्यूटी पर तैनात था। बताया गया कि सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बयान में कहा है कि रात नौ बजे के बाद अज्ञात स्कॉर्पियो ने माइंस के अंदर प्रवेश किया। कुछ समय बाद धमाका होना शुरू हो गया। बीच-बीच में फायरिंग भी होती रही। धमाका बम का था या किसी किसी शक्तिशाली पटाखे का यह जांच के बाद पता चलेगा। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी सुंदर दास समेत कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की है।

धमाका के दौरान ओपेनकास्ट की पहाड़ी पर भी कुछ लोगों को देखा गया था। पुलिस ने पहाड़ी का भी निरीक्षण किया। पहाड़ी पर सिगरेट और गुटका का पाउच मिले हैं। धमाका मामले में सीसीएल अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version