रांची। आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने बयान जारी कर कहा कि प्रशिक्षु खिलाड़ी अंजलि उरांव की मौत के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल जिम्मेदार है। प्रशासन इसमें शामिल जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफतार करे। ऐसा नहीं होने पर संघ उग्र आंदोलन करेगा।

वहीं, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वार उरांव ने अंजलि उरांव की मौत पर भारी नाराजगी जतायी है। श्री उरांव ने कहा कि सीसीएल ने झारखंड के बच्चों के खेल प्रशिक्षण का जिम्मा लिया है। सीसीएल को अपना दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि बच्ची कई दिनों से बीमार थी।  उसका सही तरीके से इलाज नहीं हुआ। प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। जेएसएसपीएस में बड़ी संख्या में झारखंड के बच्चे खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं, और वहां डॉक्टर तक नहीं है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं, भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने इस पूरे मामले की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है।

ज्ञात हो कि बीते रविवार को प्रशिक्षु खिलाड़ी अंजलि उरांव की मौत झारखंड स्टेट स्पोट़र्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के खेलगांव स्थित हॉस्टल में हो गई थी। अंजली के मौत पर साथी खिलाड़ी काफी उग्र हो गए थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version