रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि गोदामो में अनाज भरे पड़े हैं परंतु गरीबों तक उसे पहुचाने में विफल है। केंद्र सरकार ने तीन महीने का राशन राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिए हैं।गरीबों तक राशन वितरण की पूर्ण जिम्मेवारी ज़िला प्रशाशन पर है,परन्तु लगातार राज्य के विभिन्न जिलों से राशन दुकान बंद रहने,गरीबों को राशन नही मिलने की शिकायत,दुमका,जामताड़ा रामगढ़ आदि ज़िलों से मिल रही।
उन्होंने कहा कि राज्य में भूख से मौत की खबरें लगातार आ रही है हालांकि सरकारी तंत्र ने प्रभाव का दुरुपयोग कर इसे ढकने का पूरा प्रयास किया है।

श्री प्रकाश ने कहा कि ज़िलों में प्रशासनिक पदाधिकारी भाजपा एवम अन्य कई संस्थाओं के द्वारा लॉक्ड डाउन की स्थिति में गरीबों तक पहुचाये जा रहे भोजन एवम राशन वितरण को भी रोकने का प्रयास कर रहे हैं। हेमंत सरकार गरीबों की सेवा करने से भी रोक रही है जो दुर्भाग्यजनक है।

श्री प्रकाश ने कहा कि धनबाद मेडिकल अस्पताल में पिछले पांच दिनों से वायरस जांच की मशीन पड़ी है जिसका हेमंत सरकारअभी तक उद्घाटन ,डेमो भी नही करा सकी है,यह इस सरकार की संवेदनहीनता और निकम्मेपन को झलकाता है। एक तरफ सरकार सुबिधाओं के अभाव का रोना रोती है वही उपलब्ध साधन का उपयोग नही कर पा रही।
श्री प्रकाश ने कहा कि धनबाद हॉस्पिटल से संथालपरगना,कोयलांचल एवम हज़ारीबाग़ प्रमंडल के मरीजों की जांच हो सकती है।उन्होंने सरकार से जांच को शीघ्र चालू कराने का अनुरोध किया ।उन्होंने दोषी पदाधिकारी को चिन्हित कर दंडित किये जाने की मांग की।

Show comments
Share.
Exit mobile version