हजारीबाग। प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड में 26 मई से 28 तक चक्रवर्ती तूफान आस से भारी वर्षा ओलावृष्टि वज्रपात से भारी जानमाल, नुकसान की संभावना झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया गया है। वहीं चिकित्सा एवं झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने आपदा प्रबंधन विभाग को चिट्ठी जारी कर आदेश जारी किया है। संबंधित जिला के उपायुक्त निर्देश दिया गया है की रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री पेयजल विद्युत इत्यादि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि कम से कम जानमाल की क्षति हो।

प्रमंडलीय अध्यक्ष चिकित्सा विभाग डॉ आरसी मेहता ने लोगों से निवेदन भरा आह्वान किए की 26 से 28 तारीख तक तूफान के समय लोग घर से न निकले अभी निकले हैं तो पेड़ के पास ना जाए ज्यादा आंधी हवा आने पर छोटी मेड के पास छिपे ऊंची दीवार के पास ना बचे क्योंकि दीवार और झोपड़ी नुमा घर गिरने की संभावना होती है पेड़ और तालाब के पास बज्र गिरने की संभावना ज्यादा होता है गरज मलक के समय पेड़ और तालाब से दूरी बनाए। अतः उपरोक्त तूफान के समय जीवन रक्षा हेतु अनावश्यक घर से नहीं निकलें।

Show comments
Share.
Exit mobile version