बड़कागांव। डाड़ी कलां सहायक थाना क्षेत्र के चेपा कलां गांव में शुक्रवार रात को एक महिला की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई। मृतका रंजीत कुमार की पत्नी कोमल कुमारी है। वहीं सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप पति रंजीत कुमार, ससुर तपेश्वर साव, सास अंकित देवी एवम देवर देवेंद्र कुमार पर लगाया है। पुलिस ने आरोप के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मायके वालों ने लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है। मायके वालों ने बताया कि 4 माह पूर्व शादी हुई थी। शादी के समय 4 लाख नगद एवं 1 अपाची बाइक दिया गया बावजूद इसके 5 लाख नगद की मांग शादी के बाद से ही वर पक्ष की ओर से जिसे देने में मैं असमर्थ था। बीते 17 जुलाई की रात को गांव के लोगों ने सूचना दी कि कोमल कुमारी की मौत हो गई है। जब कोमल के ससुराल हमलोग पहुंचे तो विवाहिता की मौत हो चुकी थी। मायके वालों ने दहेज को लेकर महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही सहायक थाना डाडी कलां के थाना प्रभारी महेंद्र बैठा दलबल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग़ भेज दिया एवं तत्वरित करवाई करते हुए कांड संख्या 143/20 दर्ज कर पति रंजीत कुमार को धारा 304 बी, 398 ए, भादवी की धारा 134 डी 3/4 के तहत कोविड 19 जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Show
comments