खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के मुरहू प्रखण्ड में छठ त्यौहार के निकट आने पर मुरहू वासियों को छठ घाट की गंदगी को देखते हुए त्यौहार मनाने की चिंता सताने लगी है। मुरहू के निकटवर्ती छठ घाट पर गंदगी का अम्बार लगे रहने से लोगों में चिंता का कारण बना हुआ है। जब जिले के अन्य क्षेत्रों के घाटों की साफ सफाई हो रही है, तो उक्त भीड़-भाड़ वाले जगह के लिए स्वच्छता की कमी होने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। समाजसेवी अरुण साबू ने बताया कि मुरहू में काफी संख्या में छठ करने वाले व्रती को मुरहू निवासियों को अब अव्यवस्थित घाट पर चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक छठ घाट की साफ सफाई होती है, जो इस वर्ष अभी तक नहीं की गई है। उन्होंने मुरहू के छठ घाट की अव्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान महेश साहू, राजन, संजय , प्रकाश गंझू आदि लोगों ने मुआयना किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version