कटकमसांडी (हजारीबाग)| वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोमवार को पेलावल दक्षिणी पंचायत के मुखिया नूरजहां और पंचायत सेवक सरयू पासवान ने क्षेत्र में घूम घूमकर लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मुखिया नूरजहां ने लोगों को घरों में रहने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, जरूरी कामों को निपटाने के लिए मास्क लगाकर घरों से बाहर जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र में घूम घूमकर सरकार के कोविड-19 गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करने की बातें दोहराई। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। इसके लिए वे खुद जिम्मेवार होंगे। इस मौके पर मौजूद पेलावल उतरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. एकलाक व समाजसेवी मो. सफीक भी लोगों से घरों में रहने की अपील की।
Show
comments