बड़कागांव। एक ओर जहां देश उचाइयों को छू रहा है वही, कुछ लोग ऐसे है जो बच्चों की उड़ानों को अभी भी कुतर रहे है। बड़कागावं से एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां नाबालिग बच्चों की शादी कराई जा रही थी।

पुलिस को किसी इंसान ने इस बारे में एक गुप्त सूचना दी और पुलिस ने तत्काल इसपर कार्यवाई करते हुए चाइल्ड लाइन सब सेंटर के द्वारा बीडीओ प्रवेश कुमार साहू, थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह  एवं जिला बाल कल्याण संरक्षण अधिकारी को आवेदन दिया।

इसके बाद मौके पर पहुँच कर बीडीओ ने इस बाल विवाह को रुकवाया। बीडीओ ने लड़की के परिजनों से लिखित आवेदन की मांग की जिसमें लिखा गया कि जब तक बच्चे की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाती है तब तक परिजन उसका विवाह नहीं करेंगे।

विवाह को रुकवाने में प्रखंड प्रशासन के अलावा बड़कागांव चाइल्डलाइन सब सेंटर के टीम लीडर  रंजीत चौबे, टीम मेंबर प्रमिला देवी, मेघनाथ कुमार एवं गुलेश्वर कुमार का प्रयास सराहनीय रहा।

Show comments
Share.
Exit mobile version